जिला सक्ती /ब्लाक मालखरौदा (छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीरकुमार(राजा) के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,24आज तक लाइव न्यूज एवं वेब पोर्टल ।
मार्शल आर्ट्र कराटे मास्टर 2डान ब्लैक बेल्ट डिग्री धारक मनहरण नारंग द्वारा कराटे की ट्रेनींग दिया जा रहा है ।
कराटे जरूरी है आत्मरक्षा के लिए
गांव,शहर,हो या राज्य लड़कियां हो या महिलाओं पर अपराध की घटनाएं दिनोदिन बढ़ रही है।छेड़खानी का मामला हो या उनके साथ छीनाझपटी का मामला हो बालिकाओं की सुरक्षा एक चिंता का विषय बन गया है
येसे में द न्यू ग्रेट मिशन ड्रेगन कुंगफू मार्शल आर्ट कराटे संस्था के द्वारा बेटियों को सशक्त बनाने के लिए एक महाअभियान चलाया जा रहा है जिनके चीफ डारेक्टर 8 डॉन ब्लेक बेल्ट डिग्री धारक शिहान परमेश्वर कुमार बर्मन के निर्देश में
मालखरौदा ब्लॉक के कराटे मास्टर 2 डॉन ब्लेक बेल्ट डिग्री धारक मनहरण नारंग,के द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए उनके नेतृत्व में, सेंसाई लता सोनवानी ब्लेक बेल्ट,कीर्ति राठौर ब्लेक बेल्ट,कुंती रात्रे ब्लेक बेल्ट, मंजूलता कुर्रे ब्लेक बेल्ट, प्रियंका चन्द्रा कलर बेल्ट, तनुजा साहू कलर बेल्ट,छाया भारद्वाज कलर बेल्ट,निरन्तर कार्य कर रही हैं
उनके द्वारा सन् 2017 से 2021 तक लगातार पांच वर्षों की भांति इस वर्ष भी 10 मई 2022 से मालखरौदा में बेटियों को मजबूत व आत्मरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस कराटे का पशिक्षण दिया जा रहा है। मनहरण नारंग ने बताया आप सभी लोग जनते है कि परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम सुबह से साम तक व्यस्त रहते हैं और अपने बच्चों के साथ हर जगह नहीं जा सकते इसलिए हम सभी को आज मानना पड़ेगा की यही एक येसा कारण है जिसकी वजह से कुछ अराजक लोग कई बड़ी शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं जिसकी भरपाई हम जीवन भर नहीं कर सकते।
हम अपनी बच्चों को अच्छी शिक्षा,अच्छा खानपान,अच्छा रहन सहन और अच्छा व्यवहार तो सीखा रहे है
लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए क्या कर रहें हैं पड़ाई के लिए उन्हें हर दिन अकेले बाहर जाना पड़ता है वह हर रोज अपनी सुरक्षा को लेकर दूविधा में रहती है येसे माता पिता को उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें कराटे का ट्रेनिंग जरूर दिलाएं साथ ही साथ बालिकाओं को खुद आगे बढ़कर अपनी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहें जिनके लिए सेल्फ डिफेंस कराटे की टेक्नीक की सही जानकारी बहुत जरूरी है अपनी सुरक्षा के लिए शरीर को मजबूत बनाना और खुद को एलर्ट रखना जितना जरूरी है उतना ही ही जरूरी है आत्मरक्षा की कला में निपूर्ण होना ।प्रशिक्षण लेते हुए बालिकाओं के नाम,प्रियांशी बर्मन,चंचला सिदार, सानिया यादव, निकिता खांडे, देविका खुराना, तनूष्का जयसवाल, शिल्विया राय, समीक्षा नारंग, आंचल,कल्पना राय,तमन्ना खूंटे,मनीषा साहू, चारवी ,
Leave a Reply