जिला सक्ती ,ब्लाक मालखरौदा
प्रदेश मिडिया प्रभारी -अमीरकुमार (राजा) के साथ जिला मिडिया प्रभारी -अनंत कुमार चौधरी ।24 आज तक लाइव न्यूज चैनल एवं वेब पोर्टल न्यूज ।
होली मिलन समारोह में मालखरौदा के मिडिया पत्रकार साथी एवं विधायक प्रतिनिधि रेस्टहाउस में होली मनाया ।
जिला सक्ती के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मालखरोदा के रेस्ट हाउस में दिनांक 17 मार्च 2022 को होली मिलन समारोह कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के निर्देश अनुसार क्षेत्र के पत्रकारों को बुलाकर विधायक प्रतिनिधि के द्वारा मिठाई एवं सप्रेम भेंट देकर सम्मान किया गया जिसमें क्षेत्र के बहुत कुछ पत्रकार मीडिया साथी उपस्थित होकर सप्रेम भेंट प्राप्त किया एवं पत्रकार साथियों ने विधायक प्रतिनिधियों को एवं विधायक जी को धन्यवाद दिए
विधायक राम कुमार यादव ने संदेश दिया कि यह होली त्यौहार रंगों का ही नहीं आपसी एक दूसरे की दुश्मनी को भूल कर मेल मिलाप कर नफरत को बुलाकर प्रेम बंधन में जुड़ कर हंसी खुशी से होली को मनाये जाने वाले त्योहार है ।और मैं यही संदेश देता हूं कि सभी एकता रहे प्रेम व्यवहार से मिलजुलकर कार्य करे । एवं विधायक प्रतिनिधि विजय लारेंस सर, चंद्रप्रकाश खुटे, देवा लहरे जी ने प्रेसवार्ता में बताया मैं मुख्यमंत्री जी के तरफ से और चंद्रपुर विधायक जी की तरफ से एवं हमारे समस्त कांग्रेस टीम के तरफ से सभी देशवासियों को पत्रकारों मीडिया साथियों को होली की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं इस होली त्योहार सभी के जीवन में सुख शांति समृद्धि लावे आगे हम यही कहना चाहेंगे कि हर मनुष्य जनता वासी सभी का सम्मान करें एक दूसरे की मदद करें, कोशिश करने पिछे नही हटना चाहिए । छोटी-छोटी प्रयास आसमान छूने की दम है। माता पिता गुरु अतिथियों का सम्मान करना चाहिए सम्मान करने से ही सम्मान मिलता है सभी अच्छे रहें स्वास्थ रहे हम सभी ईश्वर से यही कामना करते हैं।
Leave a Reply