कलुषित विचारों को त्याग भाईचारा बढ़ाने का पर्व है होली – चितरंजय पटेल
सक्ती- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केन्द्र शक्ति कुंज, सक्ती में होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर शायराना अंदाज में होली की बधाई देते हुये अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि वक़्त गुजरता है यूं ही गुजरा करेगा, और आज का ब्रम्हाकुमारी दीदीयों की होली जीवन भर याद रहेगा l
माउंट आबू से भ्रमण पर सेंटर पर पधारे बी के श्याम भाई ने सबको होली की शुभकामना दिया l
प्रभारी बी के तुलसी बहन ने कहा कि आत्मा की पवित्रता के साथ सबके जीवन में खुशियों के रंग भरने का नाम ही होली है l होली का तात्पर्य बुराईयों व विकारों को परमात्मा को अर्पित कर सभी आत्माओं के साथ सच्चा मिलन होता हैl
कार्यक्रम का सफल संचालन विमल भाई ने किया तो कार्यक्रम के दरम्यान श्रीमती पद्मिनी चितरंजय, कौशल्या बहन, बी के क्रांति बहन के साथ सभी भाई बहनों ने पत्री निकाल कर मधुर गीत, नृत्य व अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी भाई बहनों ने शिव बाबा के बताये मार्ग पर चल कर बुराइयां को त्यागने के साथ अच्छाईयों को ग्रहण करने संकल्प लिया। इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी बहनों के साथ नगर व देहात के भाई बहन की काफी संख्या में उपस्थिति से कार्यक्रम गरिमा मय वातावरण में संपन्न हुआ।
Leave a Reply